भिण्ड, 25 अक्टूबर। मप्र पाठ्य पुस्तक निगम के पूर्व अध्यक्ष शैलेन्द्र बरुआ को भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष बनाए जाने पर उनके गांव अटेर में जश्न का माहौल है। ग्रामीणों ने ढोल नगाड़ों के साथ मिष्ठान वितरण किया।
इस अवसर पर सत्यम समाधिया, उदय यादव, राजू चौरसिया, झुण्डे पुरुवंशी, बंटी सोनी, शरीफ खान, केवलकृष्ण दीक्षित, भोगीराम पुरुवंशी, श्याम सुंदर, तेजबहादुर, उपेन्द्र राजौरिया, नीरज यादव, शहवीर यादव सरपंच अटेर, संजय शाक्य, प्रमोद कुशवाह, रोशन सोनी, हरिशंकर सोनी, गुड्डू यादव देवाला सहित अनेक लोग मौजूद रहे।







