भिण्ड, 24 अक्टूबर। प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन एवं अन्य पेंशनर संगठनों ने संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री मप्र शासन से पत्र भेजकर स्थापना दिवस के पूर्व तीन प्रतिशत महंगाई राहत देने की मांग की है।
पेंशनरों ने बताया कि अभी हाल ही में मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि मप्र स्थापना दिवस के अवसर पर कर्मचारियों को तीन प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाएगा, यह जानकारी समाचार पत्रों में प्रकाशित हुई थी। पेंशनरों के साथ शासन द्वारा यह भेदभाव पूर्ण रवैया क्यों अपनाया जा रहा है, मप्र एवं छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा पुनर्गठन अधिनियम 2000 की धारा 49/6 का सहारा लेकर करीबन 90 महीने का एरियर सरकारें डकार चुकी हैं अधिनियम में सहमति का कोई प्रावधान नहीं है, केन्द्र शासन द्वारा 2017 में पत्र द्वारा स्पष्ट किया गया है कि दोनों सरकारें प्रतिवर्ष मार्च में भुगतान की गई राशि का समायोजन किया जाए। यह भी मांग करते हैं कि केन्द्र शासन के पत्र का पुन: अवलोकन करें।
मांग करने वालों में मोहन सिंह कुशवाह, प्रांतीय महामंत्री विजय दैपुरिया, प्रांतीय संगठन सचिव गंगासिंह भदौरिया, कृष्णस्वरूप शर्मा, विजेन्द्र सिंह राजावत, आजाद खान, रामवरन सिंह कुशवाह, मीडिया प्रभारी राधाकांत शर्मा, नाथूराम त्रिपाठी, नारायण स्वरूप शर्मा, रमेश अवस्थी, जयनारायण श्रीवास्तव, महावीर प्रसाद जैन, शेरसिंह कुशवाह, लाखन सिंह चौहान आदि प्रमुख हैं।







