सुरक्षा सैनिकों व ड्रोन पायलट के 120 पदों पर भर्ती तिथियां निर्धारित

भिण्ड, 14 सितम्बर। मुख्य कार्यपालन अधिकारी भिण्ड ने सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को पत्र के माध्यम से निर्देशित किया है कि शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जीडीएक्स इण्डिया लिमिटेड, नोएडा एवं भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद नई दिल्ली के परस्पर सहयोग से सुरक्षा सैनिकों की 120 पदों पर भर्ती कार्यक्रम का आयोजन 15 से 23 सितंबर तक जिले के समस्त जनपद पंचायत में भर्ती कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है, जिसमें चयनित अभ्यर्थीयों को एक माह का आवासीय प्रशिक्षण रिजनल ट्रेनिंग एकेडमी नोएडा में देकर 58 वर्ष तक स्थाई नियुक्ति के साथ-साथ बड़े औद्योगिक क्षेत्रों में पद स्थापित किया जाएगा।
जीडीएक्स इण्डिया लिमिटेड के डिप्टी कमाण्डेट रामकिशन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अलग-अलग तिथियों में सभी जनपद पंचायत कार्यालय सभागार में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक चयन प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। सुरक्षा सैनिक भर्ती 15 सितंबर को जनपद पंचायत भिण्ड, 16 सितंबर को जनपद पंचायत रौन, 17 सितंबर को जनपद पंचायत लहार, 18 सितंबर को जनपद पंचायत अटेर, 19 सितंबर को जनपद पंचायत गोहद, 22 सितंबर को जनपद पंचायत मेहगांव, 23 सितंबर को जनपद पंचायत भिण्ड में आयोजित की जाएगी। इस भर्ती के इच्छुक अभ्यर्थी जो 10वीं पास न्यूनतम ऊंचाई 167.5 सेमी, उम्र 18-45 वर्ष, वजन 50-96 किलो के बीच हो वहीं अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पात्र होंगे। इच्छुक अभ्यर्थी 10वीं, 12वीं की अंकसूची, आधार कार्ड की फोटोकापी, एक फोटो और केवल चयनित अभ्यर्थी लिए प्रोस्पटस शुल्क 250 रुपए के साथ निर्धारित तिथि में ब्लॉक स्थल पर उपस्थित हों। चयनित अभ्यर्थीयों को स्थाई नियुक्ति के साथ-साथ 16500 से 25 हजार रुपए के मासिक मानदेय के साथ पीएफ, ग्रेच्युटी, ईएसआई द्वारा मेडिकल सुविधा, सालाना वेतन वृद्धि, प्रमोशन, बोनस, पेंशन, जैसे अनेकों सुविधाएं देय होंगी। प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद कंपनी द्वारा प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। भर्ती की अधिक जानकारी के लिए शिक्षित बेरोजगार युवक भर्ती अधिकारी के मोबाइल नं.9667989993, 8889252757 पर संपर्क स्थापित कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।