भिण्ड, 14 सितम्बर। कलेक्टर भिण्ड संजीव श्रीवास्तव ने समस्त कार्यालय प्रमुखों को निर्देशित कर कहा है कि सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों के लंबित पेंशन प्रकरणों का निराकरण 27 अगस्त 2025 तक आपको आईएफएमआईएस परियोजना अंतर्गत पेंशन मॉडयूल के माध्यम से पेंशन प्रकरणों का निराकरण समय-सीमा में कराने हेतु लिखा गया था। इस हेतु आपको टीएल बैठक में भी निर्देश प्रदाय किए गए थे, लेकिन फिर भी कुछ विभागों द्वारा लंबित पेंशन प्रकरणों का निराकरण किए जाने हेतु जिला पेंशन कार्यालय भिण्ड में प्रस्तुत नहीं किया गया है। लंबित पेंशन प्रकरणों के निराकरण हेतु जिला पेंशन कार्यालय भिण्ड में दो दिवसीय शिविर का आयोजन 15 एवं 16 सितंबर किया जा रहा है। अत: संबंधित विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया जाता है कि उक्त दो दिवसीय शिविर में लंबित पेंशन प्रकरणों का (कोर्ट केस और डीई प्रकरणों को छोड़कर) निराकरण कराना सुनिश्चित करें।
अजा/ अजजा (अत्याचार निवारण) जिला स्तरीय सर्तकता एवं मॉनीटरिंग समिति की बैठक 15 को
भिण्ड। जिला संयोजक अनुसूचित जाति एवं जनजातीय कार्य विभाग भिण्ड ने बताया कि जिला स्तरीय सर्तकता एवं मॉनीटरिंग समिति की बैठक कलेक्टर भिण्ड संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में 15 सितंबर को दोपहर एक बजे कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित की जा रही है। बैठक में पिछली बैठक के कार्रवाई विवरण का अनुमोदन, अजा/ अजजा (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1995 के अंतर्गत दर्ज प्रकरणों में प्रगति की समीक्षा, अधिनियम अंतर्गत स्वीकृत/ वितरण राहत राशि की समीक्षा, अधिनियम अंतर्गत न्यायालय में विचाराधीन प्रकरणों की समीक्षा, न्यायालय में विचाराधीन प्रकरणों सजा का प्रतिशत की समीक्षा, अन्य विषयों पर अध्यक्ष की अनुमति से चर्चा की जाएगी।