ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

भिण्ड, 24 जून। खेल और युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में 21 मई से 20 जून तक कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव के मार्गदर्शन तथा जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी भिण्ड जोसेफ बक्सला के नेतृत्व में संचालित ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का समापन एएसपी भिण्ड संजीव पाठक के मुख्यातिथ्य में शा. एमजेएस महाविद्यालय में किया गया। इस दौरान थाना प्रभारी सिटी कोतवाली बृजेन्द्र सिंह सेंगर एवं सूबेदार पुलिस लाईन भिण्ड आदित्य मिश्रा उपस्थित थे।
प्रशिक्षण शिविर 8 से 18 वर्ष तक के बालक एवं बालिकाओं के लिए कबड्डी, खो-खो, हैण्डबॉल, फुटबाल, एथलेटिक्स, कराते एवं रोईंग खेलों में किया गया, जिसमें 447 बालक-बालिकाएं सम्मिलित हुए। जिन्हें प्रमोद गुप्ता, ब्रजबाला यादव, संजय पंकज, बलराम सोनी, बादशाह सिंह गुर्जर, देवसिंह भदौरिया एवं शिवजीत रावत ने प्रशिक्षण प्रदान किया तथा साधना तोमर, युवा समन्वयक भिण्ड के द्वारा प्रतिदिन सामूहिक व्यायाम कराया गया।
मुख्य अतिथि एएसपी पाठक ने खिलाडियों को संबोधित करते हुए बताया कि स्वास्थ्य शरीर के लिए जीवन में खेलकूद एवं शारीरिक व्यायाम जरूरी है, प्रत्येक बच्चे को खेल और शारीरिक व्यायाम के लिए प्रतिदिन कम से कम 40 मिनिट का समय देना आवश्यक है, जब आपका शरीर स्वस्थ्य रहेगा तो पढाई भी अच्छी होगी। उन्होंने शिविर से चिन्हित उत्कृष्ट खिलाडी लवकुश राजावत एवं स्नेहलता पंकज एथलेटिक्स, संकल्प शर्मा एवं किशांरी चौहान फुटबाल, राज राजावत एवं वन्दना हैण्डबॉल, शिवम नरवरिया एवं आंकक्षा धानुक खो-खो, इच्छा एवं रिषभ शर्मा रोईंग, विशेष एवं रिया राजावत कबड्डी तथा मोहिनी पोरवाल एवं प्रियंका बघेल कराते को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया और सभी खिलाडियों को स्वल्पहार वितरण कर शिविर का समापन किया गया।
शिविर का प्रतिवेदन खेल और यवुा कल्याण विभाग जिला भिण्ड के प्रभारी रामबाबू कुशवाह ने प्रस्तुत किया एवं कार्यक्रम का संचालन जिला खेल प्रशिक्षक कराते संजय पंकज ने किया। अतिथियों का आभार जिला खेल प्रशिक्षक एथलेटिक्स ब्रजबाला यादव ने व्यक्त किया। इस अवसर पर खेल और युवा कल्याण विभाग के युवा समन्वयक अटेर नीरज सिंह बघेल, लहार अनिल श्रीवास, शिवशंकर रावत इत्यादि उपस्थित रहे।