– डॉक्टर हनुमान के दर्शन के लिए दंदरौआ धाम पहुंचे श्रद्धालु
भिण्ड, 24 जून। जिले के दंदरौआ धाम मंगलवार को बडी संख्या में श्रद्धालु डॉक्टर हनुमान के दर्शन के लिए पहुंचे। श्रद्धालुओं ने हनुमानजी के दर्शन कर महंत महामण्डलेश्वर रामदास महाराज का आशीर्वाद लिया।
महाराज ने श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देते हुए कहा कि वृंदावन धाम के प्रेमानंद जी महाराज तपस्वी हैं, विद्वान हैं एवं विशेष व्याकरण के ज्ञाता हैं। उनकी राधा रानी के प्रति अपार भक्ति है, उन पर राधा रानी और बांके बिहारी और हनुमानजी महाराज की कृपा है। उनका शरीर अस्वस्थ होते हुए भी उनका मन स्वस्थ रहता है, न तो उन्हें बीमारी की चिंता है, वह मस्त रहते हैं और श्रद्धालुओं को सत्संग कराते रहते हैं। श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देते रहते हैं और उनका आशीर्वाद फलित होता है, महापुरुष हैं प्रेमानंद जी महाराज।
रामदास महाराज ने बताया कि जब हम प्रेमानंद जी महाराज से मिलने वृंदावन गए तो जब उनसे मुलाकात हुई तो उन्होंने अपने आप हमारे मन की बात बता दी। ऐसे महापुरुष के पैरों के पास जो किसी व्यक्ति ने राधा रानी की मूर्ति रख दी, व्यक्ति के इस कृत से उनके मन को बडा कष्ट हुआ है। ऐसे व्यक्ति या तो दिमाग से असंतुलित होते हैं या फिर किसी भी प्रकार के नशे के आदी होते हैं, जो ऐसे महापुरुष के साथ ऐसा कर सकते हैं। हम तो हनुमान जी महाराज से प्रार्थना करते हैं कि ऐसे व्यक्ति को ईश्वर सद्वुद्धि दे।
उन्होंने कहा कि हमारे प्रेमानंद जी महाराज के लिए पूरे भारत वर्ष में श्रद्धा है, आस्था है। किसी भी व्यक्ति को ऐसे महापुरुष के साथ ऐसा नहीं करना चाहिए। हम डॉक्टर हनुमानजी से विशेष प्रार्थना करते हैं कि हमारे प्रेमानंद जी महाराज स्वस्थ रहें, सुखी रहें और हमेशा भक्तों का मार्गदर्शन करते रहे। उन्होंने कहा कि भगवान की सच्ची भक्ति में चमत्कार होते हैं, लेकिन आवश्यकता है भगवान के प्रति सच्ची श्रद्धा की। जिस व्यक्ति की भगवान, गुरुओं के प्रति सच्ची श्रद्धा और भक्ति होती है उनके जीवन में आज भी चमत्कार घटित होते हैं, उनके दुख-दर्द और कष्ट आज भी सुख शांति में परिवर्तित हो जाते हैं। इस अवसर पर अटेर विधायक हेमंत कटारे, जलज त्रिपाठी, रामवरन पुजारी, नरसी दद्दा सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद रहे।