– बिना सक्षम आदेश के शासकीय भूमि को निजी स्वत्व में अंतरित करने के मामले पर जांच के दिए निर्देश
भिण्ड, 24 जून। एसडीएम लहार ने मिहोना तहसील के न्यायालयीन प्रकरणों की समीक्षा की, जिसमें इन्द्राज दुरुस्ती में मिले 2 साल पुराने 34 प्रकरण कुल 112 प्रकरणों की समीक्षा कर तत्काल मौके पर ही संबंधित समस्त पटवारियों को बुलाकर फाइलों को प्रदाय किया एवं रिपोर्ट लगाने के निर्देश दिए। अन्य राजस्व प्रकरणों की भी एसडीएम ने समीक्षा करते हुए तहसीलदार रूपम गुप्ता को निर्देशित किया।
एसडीएम लहार विजय सिंह यादव ने मिहोना तहसील में विभिन्न प्रकारणों का जिनमें मुख्य रूप से नामांतरण, बंटवारे, सीमांकन, भूमि बंटन, निजी एवं शासकीय भूमियों पर कब्जे संबंधी प्रकरणों को तुरंत एवं प्रभावी निराकरण के निर्देश तहसीलदार मिहोना को दिए। उन्होंने विभिन्न प्रकरणों की जांच के दौरान पट्टेदारों की भूमियों को बिना सक्षम आदेश के तात्कालिक पटवारी के द्वारा अहस्तांतरणीय शब्द हटाकर भूमि स्वामी बना दिए जाने का मामला सामने आया जो कि भू-राजस्व संहिता के प्रावधानों का सीधा उल्लंघन है। एसडीम ने दल गठित कर बारीकी से जांच करने के निर्देश तहसीलदार मिहोना को दिए हैं। जांच उपरांत यदि मामला सही पाया जाता है तो तात्कालिक पटवारी के विरुद्ध प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर गंभीर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
कार्य में लापरवाही बरतने पर पटवारी निलंबित
एसडीएम लहार विजय सिंह यादव ने विभिन्न पटवारियों के कार्यों की समीक्षा के दौरान अचलपुरा में पदस्थ पटवारी मुन्नालाल बाथम की राजस्व कार्यों में गंभीर लापरवाही देखने को मिली एवं बिना किसी सक्षम आदेश के पटवारी के द्वारा मनमानी करते हुए विभिन्न प्रकार के अमल स्वयं के द्वारा ही खसरे में किए गए हैं। उक्त गंभीर अनियमितता को देखते हुए एसडीएम लहार ने तत्काल प्रभाव से पटवारी को निलंबित कर दिया है एवं जांच प्रतिवेदन तहसीलदार को 10 दिन में भेजने के निर्देश दिए हैं।
लोकसेवा केन्द्र का किया निरीक्षण
एसडीएम लहार विजय यादव ने लोकसेवा केंद्र मिहोना का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाएं देखीं, जो दुरुस्त पाई गईं। सभी कर्मचारी उपस्थित मिले एवं रजिस्टरों का संधारण भी बेहतर पाया गया।