ग्वालियर, 16 मई। स्वच्छ व स्वस्थ्य ग्वालियर के अंतर्गत शहर में म्यूज एवं डिवाइन संस्था के सहयोग से नगर निगम ग्वालियर द्वारा स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत विभिन्न मोहल्लों, विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं संस्थानों में जाकर छात्र-छात्राओं एवं आमजन को गीला सूखा कचरा अलग-अलग देने के लिए जागरुक किया जा रहा है।
आइईसी के नोडल अधिकारी मुकेश बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त संघप्रिय के निर्देशानुसार शहर में स्वच्छ ग्वालियर अंतर्गत नगर निगम ग्वालियर की सहयोगी संस्था डिवाईन द्वारा शहर में विभिन्न स्थानों पर लोगों को 4 बीन सेग्रीगेशन के बारे में जानकारी देकर अपने घर, गली-मोहल्ले एवं सार्वजनिक स्थानों में साफ सफाई रखने के लिए आग्रह किया गया और प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने के बारे में समझाइश दी गई तथा इससे होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में समझाया गया।