ग्वालियर, 16 मई। नगर निगम के मदाखलत अमले द्वारा सुगम यातायात एवं नागरिकों की सुविधा के लिए निरंतर अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है।
मदाखलत अधिकारी केशव सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि निगमायुक्त संघप्रिय के निर्देशानुसार उपायुक्त सत्यपाल सिंह चौहान के निर्देशन में शहर में सुगम यातायात हो इसके लिए प्रतिदिन यातायात में बाधक अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की जा रही है। जिसके तहत आज पूर्व विधानसभा अंतर्गत बैजाताल स्थित मोती महल रोड पर हाथ ठेले एवं गुमटी रख कर किया गया आस्थाई अतिक्रमण को हटाया जाकर उक्त हाथ ठेले एवं गुमटियां जप्त कर डीबी सिटी स्थित मदाखलत कार्यालय में भेजी गई। यह कार्रवाई मदाखलत निरीक्षक विशाल जाटव एवं मदाखलत अमले द्वारा की गई।
शाक्य को मिला सहायक यंत्री का प्रभार
ग्वालियर। कार्य सुविधा एवं प्रशासनिक दृष्टि से वीरेन्द्र शाक्य उपयंत्री के कार्यों में फेरबदल किया गया है। नगर निगम आयुक्त संघप्रिय के जारी आदेशानुसार वीरेन्द्र शाक्य उपयंत्री को अपने वर्तमान कार्य के साथ साथ प्र. सहायक यंत्री जनकार्य (क्षेत्र क्र.11, 12, 13, 14) का दायित्व आगामी आदेश होने तक अस्थाई रूप से सौंपा गया। साथ ही शालिनी सिंह सहायक यंत्री जनकार्य केवल क्षेत्र क्र.11, 12, 13, 14 के दायित्व से मुक्त रहेंगी एवं इनके शेष कार्य यथावत रहेंगे।