ग्वालियर, 16 मई। जिले की क्राईम ब्रांच व सिरौल थाना पुलिस ने सिरौल कॉलोनी स्थित मकान से एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा 2.8 किलो, चार लाख 19 हजार रुपए नगदी, वीवो कंपनी का एंड्रोयड मोबाइल, एक पेटीएम रिसीवर, एक छोटी पॉलीथिन का पैकेट, मोमबत्ती के एक पैकेट बरामद किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह के निर्देश पर जिले में अवैध मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। गुरुवार को पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि सिरौल कॉलोनी स्थित एक मकान में एक लडका अवैध रूप से गांजे की पुडिया बेच रहा है, मुखबिर की सूचना पर एएसपी श्रीकृष्ण लालचंदानी ने क्राईम ब्रांच व थाना सिरौल पुलिस की संयुक्त टीम को मुखबिर सूचना की तस्दीक कर गांजा तस्कर को पकडने हेतु निर्देशित किया।
डीएसपी अपराध नागेन्द्र सिंह सिकरवार एवं सीएसपी विश्व विद्यालय हिना खान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक अमित शर्मा एवं थाना प्रभारी सिरौल निरीक्षक गोविन्द बगौली ने पुलिस की संयुक्त टीम को सिरौल कॉलोनी में मुखबिर की सूचना की तस्दीक कर गांजा तस्कर को पकडने हेतु भेजा। पुलिस टीम को वहां पर मुखबिर के बताए हुलिया का एक व्यक्ति घर के गेट पर खडा दिखा, जो पुलिस को अपनी ओर देखकर सकपका गया और भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस टीम ने उसे घेर कर पकड लिया, पूछताछ करने पर उसने ग्राम बेहट जिला ग्वालियर का होना बताया। उसकी तलाशी ली गई तो एक वीवो कंपनी का वाई 27 एंड्रॉयड फोन मिला तथा अवैध मादक पदार्थ के बारे में पूछताछ की तो वह सकपका गया, गहनता से पूछताछ करने पर उसने गांजा बेचना स्वीकार किया तथा आगे चलकर घर के कमरे में सोफे के नीचे से एक नीले रंग का बेग निकाला, जिसकी तलाशी ली तो उसकी एक बडी पॉलीथिन में छोटे-छोटे पॉलीथिन के पैकेट में मोटा दानेदार मादक पदार्थ रखा हुआ मिला, दूसरी पोलीथिन में कागज (अखबार) छोटे-छोटे पैकेट में दानेदार पदार्थ रखा मिला, तीसरी पॉलीथिन में पत्तीनुमा व दानेदार पदार्थ रखा मिला, चौथी पॉलीथिन में छोटी-छोटी पॉलीथिनों का एक पैकेट तथा मोमबत्ती का पैकेट रखा मिला तथा घर के पीछे वाले कमरे में रखे तीन बेग में रुपए मिले, जिन्हें गिनने पर कुल चार लाख 19 हजार रुपए पाए गए, घर की सीढियों पर एक पेटीएम रिसीवर रखा मिला, जिससे गांजा खरीदने वालों से पेमेंट प्राप्त करना बताया। पुलिस द्वारा पकडे गए गांजा तस्कर के पास मिले गांजा की तौल कराने पर मादक पदार्थ का वजन 2.8 किलो होना पाया गया। उपरोक्त कृत्य धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत दण्डनीय होने से आरोपी के खिलाफ थाना सिरोल में अपराध क्र.101/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर उसे विधिवत गिरफ्तार किया गया। आरोपी से गांजा के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक अमित शर्मा, थाना प्रभारी सिरौल निरीक्षक गोविन्द बगौली, थाना सिरोल टीम से उपनिरीक्षक उपेन्द्र सिंह धाकड, सउनि कोकसिंह, प्रधान आरक्षक मेघसिंह, असीमकृष्ण, अवधेश, नरेश, मुकेश, आरक्षक बलराम, महेश, शिवानी, रामनिवास, गिरवर, जगजीवन, क्राईम ब्रांच टीम से उपनिरीक्षक रमाकांत उपाध्याय, आरक्षक रणवीर यादव, देवव्रत, सोनू परिहार, रत्नेश राजावत, मनीष की सराहनीय भूमिका रही।