* राज्य शासन ने सहकारी बैंक की मजबूती के लिए उपलब्ध कराई 50 करोड की अंश पूंजी
* जिले में किसानों को कृषि ऋण वितरण की कार्ययोजना तैयार
ग्वालियर, 16 मई। ग्वालियर के जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक से संबद्ध 76 प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्थाओं से जुडे किसानों को भी अब शून्य प्रतिशत ब्याज दर (बिना ब्याज) पर खेती-किसानी के लिए ऋण मिल सकेगा। सहकारी बैंक की वित्तीय स्थिति ठीक न होने की वजह से पिछले 5-6 सालों से इन संस्थाओं से जुडे किसान इस ऋण से वंचित थे। राज्य शासन ने ग्वालियर सहकारी बैंक की वित्तीय स्थिति मजबूत करने के लिए 50 करोड रुपए की अंश पूंजी उपलब्ध कराई है।
कलेक्टर रुचिका चौहान ने बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को इन संस्थाओं से जुडे किसानों को बिना ब्याज के ऋण वितरण के संबंध में जानकारी दें और अधिकाधिक किसानों को लाभान्वित कराने की कार्ययोजना बनाएं। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरके सिंह चौहान ने बताया कि जिला सहकारी बैंक से 50 करोड रुपए की अंश पूंजी मिलने से अब 76 सहकारी संस्थाओं से जुडे किसानों को जीरो प्रतिशत ब्याज पर कृषि ऋण उपलब्ध कराने के लिए कार्य योजना तैयार कर ली गई है। मौजूदा वित्तीय वर्ष के खरीफ मौसम में 23 करोड 75 लाख एवं रबी मौसम में 71 करोड 25 लाख रुपए इस प्रकार कुल 95 करोड रुपए की राशि वस्तु एवं नगदी के रूप में किसानों को जीरो प्रतिशत ब्याज दर के आधार पर उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही हर माह प्रत्येक संस्था को अधिकतम 15-15 नवीन केसीसी (किसान क्रेडिट कार्ड) जारी करने का लक्ष्य दिया गया है। उन्होंने बताया कि वितरित राशि की वसूली होने पर राज्य शासन द्वारा चार वर्ष बाद फिर से 50 करोड रुपए की सहायता अंश पूंजी के रूप में उपलब्ध कराई जाएगी।