ग्वालियर, 01 अप्रैल। नगर निगम के मदाखलत अमले द्वारा सुगम यातायात एवं नागरिकों की सुविधा के लिए निरंतर अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। मदाखलत अधिकारी केशव सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि निगमायुक्त संघ प्रिय के निर्देशानुसार उपायुक्त सत्यपाल सिंह चौहान के निर्देशन में शहर में सुगम यातायात हो इसके लिए प्रतिदिन यातायात में बाधक अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की जा रही है। जिसके तहत ग्वालियर पूर्व विधानसभा अंतर्गत प्राप्त शिकायत के आधार पर वार्ड क्र.27 हनुमान मन्दिर के पीछे बैंक ऑफ बडौदा के पास मथुरा प्रसाद का बंगला बारादरी हुरावली मुरार में अवैध पंचर की गुमटी को हटवाया जाकर शिकायत का निराकरण कराया गया। इस कार्रवाई में मदाखलत निरीक्षक विशाल जाटव दल (ग्रामीण) एवं मदाखलत अमला उपस्थित रहा।