दृष्टिहीन छात्रावास में किए पंखे भेंट

ग्वालियर, 01 अप्रैल। मंडल के अध्यक्ष आशीष मंगल ने बताया कि बजरंग भक्त मंडल द्वारा निरंतर की जा रही सामाजिक, धार्मिक एवं जनसेवा अंतर्गत हिन्दू नववर्ष एवं नवरात्रों के पावन पर्व पर काल्पी ब्रिज स्थित आत्म ज्योति नेत्रहीन बालिका आवासीय विद्यालय में मांग पर दो छत के पंखे उपलब्ध कराए गए, साथ ही प्रति सप्ताह की जाने वाली गौभोग सेवा के क्रम में 650 किलो हरे चारे की सेवा जनकताल स्थित गौशाला में हेमंत शिवहरे इंदौर, शालिनी त्रिपाठी, लव मिश्रा, मयंक कसेरा, दीपक शर्मा, राजीव जादौन, संतोष शिवहरे, डॉ. प्रकाश अग्रवाल, शांतनु सिंह के सहयोग से की गई। सेवा में मंडल अध्यक्ष आशीष मंगल, सचिव राकेश मंगल, उपाध्यक्ष अमन गर्ग, सहसचिव नमन अवस्थी, संयुक्त उपाध्यक्ष विशाल अग्रवाल, पुनेश पाल, हरीश राठौर, हरीश अग्रवाल, रामकिशोर मंगल, दीपक बघेल, दीपक शर्मा, अंकित गोयल, संतोष शिवहरे, राजीव जादौन, सुशील कुशवाह, मयंक कसेरा, संजीव गुप्ता, कुशल अग्रवाल आदि सदस्य उपस्थित थे।