बारदात की नियत से घूम रहा व्यक्ति बंदूक सहित गिरफ्तार

भिण्ड, 01 अप्रैल। गोरमी थाना पुलिस ने बारदात की नियत से धूम रहे एक व्यक्ति से 315 बोर की बंदूक मय राउण्ड जब्त की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हवालात पहुंचा दिया है।
जानकारी के मुताबिक एसडीओपी मेहगांव संजय कौच्छा के निर्देशन में अवैध हथियार रखने वाले व्यक्ति व अवैध हथियार तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही के क्रम में सोमवार को गोरमी थाना प्रभारी उप निरीक्षक ध्यानेन्द्र सिंह को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि एक व्यक्ति 315 बोर की अवैध बंदूक लेकर किसी बरादत करने की नियत से बहेरा से खेरा गांव की तरफ पैदल पैदल जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी मय फोर्स के खेरा गांव पहुंचकर आरोपी को घेराबंदी कर पकड लिया। आरोपी से बंदूक रखने का लायसेंस पूछने पर लायसेंस नही होना बताया। आरोपी के कब्जे से एक 315 बोर की बंदूक व एक जिंदा राउन्ड जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध धारा 25 (1-बी) ए आर्म्स एक्ट का प्रकरण कायम किया गया है।