जल प्रकृति का अनमोल उपहार, हमारे जीवन का अभिन्न अंग है : डॉ. शिवप्रताप

-जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत सुरपुरा में कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 01 अप्रैल। मप्र जन अभियान परिषद विकास खण्ड अटेर की नवांकुर संस्था पावन पथ समाज सेवा जन कल्याण समिति भिण्ड द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत विकास खण्ड अटेर के सेक्टर क्र.दो सुरपुरा में शा. माध्यमिक विद्यालय में जल संरक्षण हेतु शपथ का आयोजन किया गया।
जल गंगा संवर्धन अभियान के बारे बताते हुए जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक डॉ. शिवप्रताप सिंह भदौरिया ने कहा जन अभियान परिषद द्वारा जिले भर में जिला प्रशासन के सहयोग से जल संरक्षण संवर्धन अभियान अंतर्गत परिषद की नवांकुर संस्था, प्रस्फुटन समिति, सीएमसीएलडीपी छात्र एवं परामर्शदाताओं एवं विभिन्न स्वेच्छिक संगठनों द्वारा अभियान बढ-चढकर सहभागिता की जा रही है। उन्होंने कहा कि जल है तो कल है, बावजूद इसके जल बेवजह बर्बाद किया जाता है। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि जल.संकट का समाधान जल के संरक्षण से ही है। हम हमेशा से सुनते आए हैंं-जल ही जीवन है। जल के बिना सुनहरे कल की कल्पना नहीं की जा सकती, जीवन के सभी कार्यों का निष्पादन करने के लिए जल की आवश्यकता होती है। जल स्त्रोतों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए सभी नागरिकों को आगे आना होगा।
विकासखण्ड समन्वयक सोहन सिंह भदौरिया ने बताया जल गंगा सवर्धन अभियान का प्रमुख उदेश्य जल संरक्षण के प्रति आमजन को जागरूक करना व जल स्त्रोतों के रख रखाव प्रति आम जन को जागरूक करना है। यह अभियान पर्यावरणए प्रकृति तथा जल के संरक्षण के लिए महती भूमिका निभा रहा है। जल है तो कल है जल ही जीवन है। विद्यालय मे सामुहिक श्रमदान किया गया। शासन द्वारा शुद्ध एवं स्वच्छ जल को घर-घर तक पहुंचाने के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है तथा जल स्त्रोतों के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु अभियान भी चलाया जा रहा है। पृथ्वी पर उपलब्ध एक बहुमुल्य संसाधन है जल, या यूं कहें कि यही सभी सजीवो के जीने का आधार है जल। प्रतिवर्ष यह समस्या पहले के मुकाबले और बढती जाती है, लेकिन हम हमेशा यही सोचते हैं बस जैसे तैसे गर्मी का सीजन निकाल जाये बारिश आते ही पानी की समस्या दूर हो जाएगी और यह सोचकर जल सरंक्षण के प्रति बेरुखी अपनाये रहते हैं। जिससे हमें स्वच्छ जल एवं स्वच्छ वातावरण मिल सके।
जिला समन्वयक डॉ. शिवप्रताप सिंह भदौरिया एवं विकास समन्वयक सोहन सिंह भदौरिया ने जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत जल के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु शपथ दिलाई तथा जल के उपयोगिता के संबंध में लोगों को जागरूक किया। सेक्टर प्रभारी संस्था प्रमुख अतुलकांत शर्मा ने कहा कि संस्था को आवंटित सेक्टर के समस्त ग्रामों में जिला समन्वयक डॉ. शिवप्रताप सिंह भदौरिया एवं विकासखंड समन्वयक सोहन सिंह भदौरिया मार्गदर्शन में साथ सभी प्रतिनिधि जल गंगा संवर्धन अभियान में पूर्ण ईमानदारी के साथ कार्य करेंगे। कार्यक्रम में जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक सोहन सिंह भदौरिया, परामर्शदाता रचना भदौरिया, अंकित धाकरे एवं सीएम सीएलडीपी छात्र, नवांकुर प्रतिनिधि, प्रस्फुटन समिति सदस्य समाजसेवी, आंगनबाडी कार्यकर्ता विशुना देवी, विनीता देवी सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।