गुरु से ज्ञान अर्जित करना सीखों : डॉ. सिंह

भिण्ड, 01 अप्रैल। भाजपा नेता एवं जिला पंचायत सदस्य डॉ. अवधेश प्रताप सिंह ने मेहगांव विधानसभा क्षेत्र के अमायन मण्डल के ग्राम गोकुलपुरा (घासीपुरा) में संस्कार वैली पब्लिक स्कूल में मां सरस्वती का पूजन कर स्कूल के प्रतिभावान बच्चों को प्रमाण पत्र पुरस्कार वितरित किए। विद्यालय के संचालक जितेन्द्र सिंह सोलंकी रिंकू द्वारा स्वागत, सम्मान किया गया।
जिला पंचायत सदस्य डॉ. अवधेश प्रताप सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि मन लगाकर अच्छी तरह से पढाई करोगे तो आपका भविष्य उज्जवल होगा। गुरु से ही ज्ञान अर्जित होता है, गुरूजी का सम्मान करना सीखों। इस अवसर पर जनपद पंचायत सदस्य अमायन दीपेन्द्र सिंह फौजी, वरिष्ठ नागरिक, विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक, शिक्षिका, पालकगण उपस्थित थे।