भिण्ड, 01 अप्रैल। भारत विकास परिषद शाखा विवेकानंद द्वारा नववर्ष के उपलक्ष्य में नवजीवन सेवा संस्कार समिति में पहुंचकर वंचित वर्ग के बच्चों के बीच पाठ्य पुस्तक एवं सामग्री का वितरण किया।
भारत विकास परिषद शाखा अध्यक्ष शैलेन्द्र शर्मा ने बच्चों को नव वर्ष का महत्व बताते हुए कहा कि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के अवसर पर प्रकृति भी श्रृंगार करने लगती है, वृक्षों पर नए पत्ते आते हैं और हमे नए वर्ष के जैसा अनुभव देता है। उन्होंने सभी बच्चों को नव वर्ष की शुभकामनाएं और आशीष वचन दिया। कार्यक्रम में भारत विकास परिषद शाखा विवेकानंद शाखा अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार शर्मा, सचिव सौरभ बोहरे, गजेंद्र शर्मा, राजेश समाधिया, छुटकी, गौरव सम्मिलित रहे।