भिण्ड, 01 अप्रैल। लहार नगर के वार्ड क्र.14 निवासी महिला मातो राठौर जो मानसिक रूप से ठीक नहीं थी, वह सोमवार की रात को घर से लापता हो गई। जब घर वालों ने उसकी खोजबीन की तो मंगलवार की सुबह पास में स्थित एक नाले में उसकी लाश तैरती हुई मिली। जिसकी सूचना लहार थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। मौके पर लोगों की भारी भरकम भीड इकट्ठी हो गई और नाला बनवाने की मांग को लेकर शोर सराबा करने लगे। जिस पर थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा ने लोगों को समझाया। इसी दौरान नगर पालिका सीएमओ रमाशंकर शर्मा भी मौके पर पहुंच गए। लोगों की मांग पर उन्होंने एक माह के अंदर नाला बनवाने का आश्वासन दिया, जिस पर लोग तैयार हो गए। पुलिस ने शब को नाले से निकलवा कर शव परीक्षण के बाद परिजनों को सौंप दिया और मामले को जांच में लिया है।