पक्षियों के लिए सीएम सीएलडीपी ने चलाया दाना-पानी अभियान

-ग्रीष्म कालीन मौसम में 500 सकोरों का वितरित करने का लिया संकल्प

भिण्ड, 23 मार्च। मप्र जन अभियान परिषद विकास खण्ड अटेर एवं भिण्ड के बीएसडब्ल्यू तथा एमएसडब्ल्यू के छात्र-छात्राओं द्वारा पीएम एमजेएस कॉलेज भिण्ड में गर्मी के मौसम में पक्षियों के लिए पानी की उत्तम व्यवस्था के लिए महाविद्यालय परिसर में सकोरे लगाए गए।
जन अभियान परिषद के ब्लॉक समन्वयक सोहन सिंह भदौरिया ने बताया कि सकोरा अभियान विकासखण्ड अटेर एवं भिण्ड के सभी पांचों सेक्टरों में, प्रत्येक सेक्टर में 100 सकोरे लगाए जाएंगे। इस अवसर पर जिला समन्वयक डॉ. शिवप्रताप सिंह भदौरिया ने कहा कि आज के भागदौड के जीवन में हम अपनी ही जरूरतों की जद्दोजहद में परेशान हैं। हमें थोडा समय बेजुबान पशु पक्षियों के लिये भी निकालना चाहिए। मार्च-अप्रैल में मई जून जैसी गर्मी से जहां आम जनजीवन अस्त व्यस्त है। ऐसे में बेजुबान पशु पक्षी भोजन और पानी की तलाश में दम तोड दे रहे है। परिषद हर वर्ष गर्मी के मौसम में यह अभियान युद्ध स्तर पर चलाती है।
विकासखण्ड समन्वयक अटेर सोहन सिंह भदौरिया ने सकोरे लगाकर कहा कि हम इस पुण्य के काम में भागीदार बनकर खुद को गौरवशाली महसूस कर रहे है। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वे भी इन बेजुबान पशु पक्षियों की मदद के लिए आगे आएं और उनके लिए भोजन व पानी का इंतजाम करें। हमारा यह अभियान जारी रहेगा और नगर-नगर, गांव-गांव तक पहुंचकर हम दाने व पानी का प्रबंध करेंगे। लीड नवांकुर संस्था प्रभारी एवं महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र, छात्राओं ने प्रत्येक दिन महाविद्यालय में सकोरों में पानी डालने की जिम्मेदारी ली। अभियान में नवांकुर संस्था प्रभारी अतुलकांत शर्मा सहित परामर्शदाता रचना भदौरिया, अंकित धाकरे, सुमन भदौरिया, शिव राठौर, सरिता चौहान, अवधेश शर्मा, आशुतोष शर्मा, नीरज शर्मा, रेखा शर्मा सहित बीएसडब्ल्यू/ एमएसडब्ल्यू के सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।