श्रावण मास में शिवजी की पूजा का विशेष महत्व : रामदास महाराज

– मंगलवार को दंदरौआ धाम में डॉक्टर हनुमान के दर्शन के लिए उमडे श्रद्धालु

भिण्ड, 22 जुलाई। जिले के दंदरौआधाम में मंगलवार को डॉक्टर हनुमान के दर्शन के लिए बडी संख्या में श्रद्धालु दंदरौआ धाम पहुंचे। उन्होंने डॉक्टर हनुमान के दर्शन कर महामण्डलेश्वर रामदास महाराज से आशीर्वाद लिया।
रामदास महाराज ने श्रद्धालुओं को श्रावण मास के महीने का महत्व बताते हुए कहा कि श्रावण मास का महीना गुरु पूर्णिमा के बाद में आता है, यह महीना महादेव की पूजा अर्चना के लिए विशेष महत्व रखता है, इस महीने में दंदरौआधाम में डॉक्टर हनुमान के लिए श्रद्धालुओं दर्शन करने बहुत बडी संख्या में आ रहे हैं, क्योंकि शंकर सुमन केसरी नंदन हैं, भगवान शंकरजी ही हनुमान जी महाराज हैं, इसलिए सोमवार को भगवान शंकर जी का दिन है, इस महीने शिवजी का अभिषेक करें और पूजा अर्चना करके साथ ही मंगलवार को डॉक्टर हनुमान जी के दर्शन कर पुण्य लाभ श्रद्धालुगण लें।
उन्होंने बताया कि डॉक्टर हनुमान जी का चमत्कार दंदरौआ धाम के आश्रम का एक शिष्य श्याम शर्मा (पप्पू बाबा) बडागांव मुरैना का रहने वाला है अभी वर्तमान में दीनदयाल नगर ग्वालियर के आश्रम में रात को सो रहा था तभी रात के करीब दो बजे एक जहरीले सांप ने उसे दो जगह काट लिया तो उस शिष्य को ग्वालियर के अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन डॉक्टरों ने बताया कि महाराज इसका उपचार होना मुश्किल है क्योंकि सांप बहुत ही जहरीला था, शिष्य का शरीर धीरे-धीरे ठण्डा पडता जा रहा था, तभी महाराज ने डॉक्टर हनुमान की भभूति एवं झाड लगाया तो शिष्य का आधे घण्टे बाद ही शरीर गर्म होने लगा और और वह धीरे-धीरे स्वस्थ होने लगा, लगभग 5 दिन बाद स्वस्थ होकर डॉक्टर हनुमान जी के दर्शन करके मंहत रामदास महाराज से आशीर्वाद लिया।
उन्होंने कहा कि सावन महीने में गंगाजल चढाने का एवं कांवर चढाने का विशेष महत्व है, सोमवार को भगवान शंकर का अभिषेक करें और मंगलवार को हनुमान जी का अभिषेक करने से पुण्य लाभ मिलता है और हनुमान जी का चोला चढाने का भी विशेष महत्व है। उन्होंने कहा कि दंदरौआधाम की सभी सडकों पर वाहनों से जाम लग जाता है, जिसके धाम के आस-पास की सभी सडकों का चौडीकरण होना आवश्यक है। इस मौके पर रामबरन पुजारी, जलज त्रिपाठी, नरसी दद्दा, राम निहोरे जोशी सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद रहे।