लहार में धूमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह

रावतपुरा सरकार के संत रविशंकर महाराज जी हुए शामिल

भिण्ड 23 मार्च:- लहार नगर के वनखण्डेश्वर महादेव मन्दिर पर रविवार को लहार विधायक अम्बरीश शर्मा गुड्डू द्वारा होली मिलन समारोह मनाया गया। जिसमें क्षेत्रीय आमजन लोग एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
होली मिलन समारोह में रावतपुरा सरकार के संत रविशंकर महाराज जी सम्मिलित हुए। लोगों ने उनका स्वागत किया ओर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर पूर्व विधायक लालसिंह आर्य भी शामिल हुए। उन्होंने उपस्थित लोगों को होली की शुभकामनाएं दीं, लोगों ने उन्हें गुलाल लगाकर स्वागत किया। इस होली मिलन समारोह में विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता एवं आम जनता ने भाग लिया और एक दूसरे से होली खेली तथा विधायक से मुलाकात कर होली खेली तथा बाहर से आए कलाकारों द्वारा फाग गीतों की प्रस्तुति दी गई। श्रोताओं में फागों का आनंद जमकर उठाया।