एसपी ने बताए नशा से होने वाले दुष्परिणाम

– नशा मुक्ति जन जागृति अभियान कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 22 जुलाई। ‘नशे से दूरी है जरूरी’ अभियान के तहत मंगलवार को शहर के मुख्य बाजार गोल मार्केट पर जैन मिलन अरिहंत समिति के अजीत जैन, पार्षद राहुल जैन, सुनील जैन व समित के अन्य सदस्यों के सहयोग से श्रमिकों हेतु नशा मुक्ति जन जागृति अभियान का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव ने सभी श्रमिक वर्ग को नशे से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में समझाइश दी, साथ ही नशा न करने के संबंध में शपथ दिलाई। मजदूर संघ के अध्यक्ष नरेश भटनागर एवं जैन मिलन अरिहंत समिति से अजीत जैन, राहुल जैन ने भिण्ड पुलिस को आश्वस्त किया कि इस अभियान में सहयोग पूर्ण सहयोग करेंगे। दूसरा कार्यक्रम अग्रवाल विद्या मन्दिर भूता बाजार भिण्ड में संपन्न हुआ, जिसमें ‘नशे से दूरी, है जरूरी’ अभियान के लिए पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ. असित यादव, खेल प्रशिक्षक राधेगोपाल यादव एवं अंतर्राष्ट्रीय पेरा केनोइंग खिलाडी पूजा ओझा ने नशे के विरुद्ध वीडियो संदेश कार्यक्रम में एवं शहर के मुख्य चौराहों पर एवं अन्य सार्वजनिक स्थान पर प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। इसके साथ ही दो नशा पीडित व्यक्तियों की नशा छोडने के बाद मोटिवेशनल स्टोरी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी शेयर एवं प्रसारित किया गया।
तत्पश्चात विद्यालय की छात्रा शिवांगी राजावत कक्षा 9 ने नशे के दुष्प्रभाव पर स्पीच दिया, साथ ही मंचासीन वक्ता सुबेदार आदित्य मिश्रा, यातायात प्रभारी निरीक्षक राघवेन्द्र भार्गव, आरआई अरविन्द सिंह सिकरवार, प्रो. इकबाल अली, प्रो. रामानंद शर्मा, विद्यालय की प्राचार्या नीति अग्रवाल ने भी नशे के विरुद्ध अपने सारगर्भित वक्तव्य दिए। अंत में कार्यक्रम में उपस्थित छात्र छात्राओं अध्यापकों, पुलिस कर्मियों को आरआई अरविंद सिंह सिकरवार ने नशा न करने और लोगों को नशे के विरुद्ध जागृत करने की शपथ दिलाई। अंत में रामानन्द शर्मा ने सभी का आभार प्रदर्शन किया। दोनों कार्यक्रम का संचालन आरआई अरविन्द सिंह सिकरवार ने किया व रूपरेखा सूबेदार आदित्य मिश्रा द्वारा तैयार की गई। कार्यक्रम में कोतवाली थाना प्रभारी बृजेंद्र सेंगर, उपनिरीक्षक शहजाद खान, प्रधान आरक्षक रामकुमार पाण्डेय, मृगेन्द्र सिंह, गौरव मिश्रा, आरक्षक भूपेन्द्र राजावत एवं प्रशांत सिंह आदि मौजूद रहे।