350 दुकानों से सज रहा मेला, कवि सम्मेलन में आएंगे राष्ट्रीय कवि

– अलग-अलग तरीके के झूले लगेंगे, दुकानें हो रहीं तैयार

भिण्ड, 22 मार्च। भिण्ड व्यापार मेले में इन दिनों दुकानें लगाई जा रही हैं। वहीं, झूला सेक्टर में भी तैयार होने लगा है। इस बार मेले का मुख्य आकर्षण का केन्द्र रामदरबार रहेगा। वहीं मेला का विधिवत शुभारंभ 28 मार्च की शाम को किया जाएगा। मेला महोत्सव में आने वाले व्यापारियों को निर्धारित समय में दुकानें लगाए जाने के लिए निर्देश भी जारी हो चुके हैं।
भिण्ड व्यापार मेला 40 दिन तक चलेगा। इस बार मेले में करीब साढे तीन सौ दुकानें लगाई जा रही हैं। इन दुकानों को लगाए जाने के लिए दूर-दूर से व्यापारी आ रहे हैं। लगातार दुकानों की बुकिंग चालू है। इस बार भव्य रामदरबार लगाया जाएगा जोकि मेले का मुख्य आकर्षण केन्द्र रहेगा। मेले में मनोरंजन को लेकर झूले लगाए जाएंगे। इसमें स्केटिंग कार, ब्रेक डांस, नाव, हवाई झूला ड्रेगन, सलाम्बो, मिक्की बाउंस, ट्रेन होगी। वहीं मौत का कुआं जादूगर का शो भी मेले में चलेगा। इसके अलावा मेले में घूमने के लिए आने वाले सैलानियों को नगर पालिका की ओर से पेयजल, शौचालय, सफाई, सुरक्षा की व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई जाएगी।
सडकों का कराया गया सुधार
शनिवार को मेला की सडकों पर पानी का छिडकाव कराया गया। मेला की सडकें टूटी हुई थीं। सडकों का सुधार कराया गया है। जगह-जगह पाइप लाइन टूटी हुई थी। इन पाइप लाइनों को ठीक कराया जा रहा है। इसके अतिरिक्त मेला के व्यापारी व सैलानियों के लिए लेट-बाथ की स्थायी व अस्थाई व्यवस्था कराई जा रही है।
ये होंगे कार्यक्रम
जानकारी के अनुसार मेला का शुभारंभ 28 मार्च की शाम को निराला रंग विहार में होगा। मेला में 31 मार्च और एक अप्रैल को स्व. ज्ञानचंद्र जैन की स्मृति में दंगल कुश्ती प्रतियोगिता कराई जाएगी। तीन अप्रैल को स्थानीय कवि सम्मेलन रात्रि आठ बजे से आयोजित होगा। 11 अप्रैल को मुकाबला ए कव्वाली का आयोजन होगा। 15 और 16 अप्रैल को अखिल भारतीय बॉलीवॉल टूर्नामेंट प्रतियोगिता आयोजित होगी। 20 और 21 अप्रैल को स्व देशराज भदौरिया की स्मृति में कबड्डी प्रतियोगिता होगी।
26 अप्रैल को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन होगा, जिसमें राष्ट्रीय स्तर के हरिओम पवार जैसे कवियों को बुलाया जा रहा है। कवि सम्मेलन में राष्ट्रीय स्तर के कवि डॉ. हरिओम पवार मेरठ से आएंगे जोकि वीररस के कवि हैं। वहीं डॉ. विष्णु सक्सेना श्रृंगार रस के कवि होंगे। दिल्ली के कवि डॉ. प्रवीण शुक्ल अपने हास्य रस से सभी को लोटपोट करेंगे। वहीं कानपुर की कवित्री शबीना अदीव होंगी जोकि गीत गजल प्रस्तुत करेंगी। हास्य कवि सुधीर भोला दिल्ली से आएंगे। इंदौर के कवि अतुल ज्वाला हास्य रस की प्रस्तुति देंगे। वहीं इटावा से गौरव चौहान भी अपने कविताओं की प्रस्तुति देंगे।
कुछ दुकानों की बुकिंग शेष
नपा सीएमओ यशवंत का कहना है कि मेला लगाए जाने की तैयारियां जोरों पर हैं। दुकानदार आ रहे हैं, अभी कुछ दुकानों की बुकिंग शेष है, जल्द पूरी कर ली जाएंगी। 28 मार्च को मेले का शुभारंभ होगा। वहीं नपा उपाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह भदौरिया का कहना है कि इस बार मेले में रामदरबार मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहेगा। यहां छोटे-बडे झूले सैलानियों को लुभाएंगे। कवि सम्मेलन में राष्ट्रीय स्तर के कवि आएंगे। ये मेला चालीस दिन तक चलाने का प्लान रहेगा।