10 अप्रैल अखण्ड आंदोलन की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित

27 मार्च को निकलेगी जन जागरण धर्म यात्रा जगह जगह होगी धर्म सभाएं

भिण्ड, 22 मार्च। ग्वालियर-भिण्ड हाईवे सिक्स लेन और गौ अभ्यारण की मांग को लेकर 10 अप्रैल को अखण्ड आंदोलन की तैयारी को लेकर 27 मार्च को चंबल पुल से लेकर ग्वालियर तक जन जागरण धर्म यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें पूज्य संत भगवान जगह-जगह धर्म सभाएं कर लोगों से अखण्ड आंदोलन में भाग लेकर मानव जीवन गौ माता को बचाने धर्म की इस लडाई में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग ले आज 10 अप्रैल की तैयारी को लेकर बैठक हुई। जिसमें सभी को आंदोलन को तैयारी को लेकर जिम्मेदारी दी गई। अखिल भारतीय संत समिति जिला अध्यक्ष संत कालीदास महाराज ने मुख्यमंत्री द्वारा सीरियस नहीं लेने हंसी उडाने पर कहा कि सरकार इन्हें सद्बुद्धि दे, भगवान सरकार को सकारात्मक विचार दे ताकि सरकार भिण्ड जिले के हजारों नौजवानों की हुई मौतों पर गंभीर हो और सिक्स लेन बनाने की दिशा में उचित निर्णय करे। बैठक में संत रामेश्वर दासजी, संत रंजीता नंद (भिण्डी बाबा), संत बजरंग दास, संत मंगलदास, उमेश दास महाराज सहित सैकडों नौजवान उपस्थित रहे।