चार दूध डेयरियों पर कार्रवाई कर लिए नमूने

भिण्ड, 09 दिसम्बर:- कलेक्टर भिण्ड संजीव श्रीवास्तव एवं अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा प्रशासन भिण्ड के निर्देशन में आज खाद्य सुरक्षा अधिकारी रेखा सोनी द्वारा ग्राम सुल्तान सिंह  का पुरा स्थित अमन डेयरी से दूध, घी, मावे के नमूने लिए गए।
इसी प्रकार व्हाइट गोल्ड एग्रो इंडस्ट्रीज मिल्क चिलिंग सेंटर ऊमरी के संचालक वीरेश यादव से मिश्रित दूध का नमूना, ओम साईं राम आइस एण्ड मिल्क चिलिंग सेंटर ऊमरी के संचालक सुरजीत सिंह यादव से मिश्रित दूध का नमूना, सोनू डेयरी अकोडा के संचालक सोनू नागर से मिश्रित दूध का नमूना लेकर जांच हेतु खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया है।