कुशवाह कॉलोनी से किशोर अगवा, मामला दर्ज

भिण्ड, 09 दिसम्बर। शहर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत कुशवाह कॉलोनी से अज्ञात व्यक्ति 17 वर्षीय किशोर को बहला फुसलाकर ले गया। परिजन ने थाने में पहुंचकर अज्ञात युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत कुशवाह कॉलोनी में निवास कर रहे 31 वर्षीय युवक गौरव यादव ने बताया कि हमारी 17 वर्षीय बेटा रविवार को घर पर अकेला था, तभी कोई अज्ञात युवक उसे बहला फुसलाकर ले गया। परिजन ने किशोर को अपने स्तर से तलाश किया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर से अज्ञात के विरुद्ध 137(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज करवाया है।