युवक के साथ मारपीट, दो लोगों पर मामला दर्ज

भिण्ड, 09 दिसम्बर। ऊमरी थाना क्षेत्र के ऊमरी कनावर रोड बंबा के पास विवाद को लेकर एक युवक के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे दी। पुलिस ने दो लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार फरियादी अनिल पुत्र रुप परिहार उम्र 22 वर्ष निवासी बंसरी इटावा रविवार की रात टे्रक्टर ले जा रहा था, कि तभी ट्रेक्टर रोकने के विवाद को लेकर आरोपी सत्यम पुत्र कल्लू तोमर, अनूप पुत्र कल्लू तोमर निवासीगण किन्नोठा ऊमरी आए और फरियादी के साथ गाली-गलौंच करने लगे। जब फरियादी ने इसका विरोध किया तो उक्त लोगों ने फरियादी के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे डाली। इस घटना की जानकारी फरियादी ने पुलिस को दी। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर से उक्त आरोपियों के विरुद्ध धारा 115(2), 296, 126(2), 351(2), 3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।