चार दहेज लोभियों के विरुद्ध मामला दर्ज

भिण्ड, 09 दिसम्बर। अटेर थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम खिपोना में निवास कर रही एक महिला की फरियाद पर से पुलिस ने पति सहित चार दहेज लोभियों के विरुद्ध दहेज प्रताडना का मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार महिला राजौ देवी पत्नी प्रमोद सिंह पुरवंशी उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम खिपौना ने अटेर थाना पुलिस को 17 मई 2020 को शिकायत दर्ज कराई, कि मेरे ससुरालीजन पति-प्रमोद सिंह पुरवंशी, भूरी देवी, रामनरेश पुरवंशी, विकाश पुरवंशी निवासी सूरज नगर चित्राहाट आगरा उप्र मुझे आए दिन दहेज की मांग को लेकर प्रताडित किया जाता हैं और जब मैं इसका विरोध करती हूं, तो सभी लोग एक राय होकर मुझे शारीरिक एवं मानसिक रुप से प्रताडित करते हैं। जिस पर अटेर थाना पुलिस द्वारा मामले की विवेचना कर महिला की शिकायत पर से रविवार को चार लोगों पर अपराध क्र. 214/24, धारा 85 बीएनएस, 3/4 दहेज एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।