भिण्ड, 09 अक्टूबर। जिले के रौन थाना क्षेत्र में युवक एवं गोहद चौराहा थाना क्षेत्र में विवाहित युवती ने अपने-अपने घरों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने धारा 194 बीएनएसएस के तहत मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार रौन थाना पुलिस को अमित पुत्र महेन्द्र दौहरे निवासी वार्ड क्र.आठ जैतपुरा रोड, नगर परिषद वाली गली रौन ने सूचना दी कि मंगलवार की रात्रि में उसके रिश्तेदार प्रमोद पुत्र नाथूराम दौहरे उम्र 36 वर्ष ने अपने कमरे में फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई। उधर गोहद चौराहा थाना पुलिस को विजय पुत्र लक्ष्मण खटीक उम्र 52 साल निवासी ग्राम हरगोविन्द पुरा ने सूचना दी मंगलवार की सुबह पूजा पत्नी मनीष जाटव उम्र 24 साल निवासी गौतम नगर गोहद चौराहे ने अपनी ससुराली में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची ने दोनों के शवों को पीएम के लिए भेज दिए हैं।