मुरलीपुरा में घर से गहने चोरी, मामला दर्ज

भिण्ड, 09 अक्टूबर। देहात थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम मुरलीपुरा में अज्ञात चोर एक घर से 60 हजार रुपए कीमती गहने चुरा ले गया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी संजय पुत्र रामनरेश शर्मा उम्र 38 साल निवासी ग्राम मुरलीपुरा ने पुलिस को बताया कि गत रविवार-सोमवार की रात्रि में अज्ञात चोर उसके घर में घुस आया और अलमारी में रखे 60 हजार रुपए कीमती सोने-चांदी के गहने चुरा ले गया।

महिला के साथ छेडखानी, मामला दर्ज

भिण्ड। देहात थाना क्षेत्रांतर्गत शीतला माता मन्दिर के सामने भिण्ड में एक महिला के साथ आरोपी छेडखानी कर दी। पुलिस ने फरियादिया की रिपोर्ट पर धारा 74, 351(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार यदुनाथ नगर गली नं.तीन भिण्ड निवासी 40 वर्षीय महिला ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की शाम को वह कहीं जा रही थी, तभी शीतला माता मन्दिर के सामने उसके मोहल्ले में रहने वाले आरोपी अजय कुशवाह ने बुरी नीयत से उसका हाथ पकडकर छेडखानी कर दी।