हिन्दू धर्म संस्कृति की रक्षा के लिए विहिप 60 वर्षों से अनवरत संघर्ष करता रहा : पवार

भिण्ड, 27 अगस्त। लहार नगर के चौहान गार्डन में मंगलवार को विश्व हिन्दु परिषद की षष्ठी पूर्ति वर्ष के कार्यक्रम के समापन पर मुख्य वक्ता के रुप में बोलते हुए क्षेत्र संगठन मंत्री जीतेन्द्र पवार ने कहा कि विश्व हिन्दू परिषद की स्थापना मुंबई के संदीपनी आश्रम में 1964 में हुई तब से लेकर राम जन्मभूमि आंदोलन चलाया, समाज जागरण के कार्य में लगा और गत 22 जनवरी को 500 वर्षों की जीत हुई और हिन्दु समाज ने दीपावली मनाई। बुढामहा देव जीत, अमरनाथ यात्रा, रामसेतु आदि पर सफलता पूर्वक विजय हांसिल की।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वैष्णवदास महाराज, विशिष्ठ पुरुषोत्तम दास महाराज मिहोनी थे। अध्यक्षता समाजसेवी राजेश सोनी मामा एवं आभार प्रखण्ड अध्यक्ष हरबिलास दीक्षित ने व्यक्त किया। मंच संचालन जिलामंत्री सुरेन्द्र शुक्ला ने किया। इस अवसर पर स्वागत प्रांत उपाध्यक्ष नवल सिंह भदौरिया, प्रांत संगठन मंत्री सुरेन्द्र सिंह, सुमित बिरथरे द्वारा किया गया। गौरक्षा प्रमुख बालकृष्ण, प्रांत सह सेवा प्रमुख विश्व वद्र्धन भट्ट, विभाग मंत्री रामसिंह मीणा, विभाग संयोजक राजपूत, जिला उपाध्यक्ष नितेश, अवधेश, भगवती दुवे, जिला सहमंत्री राजीव पाराशर, जिला गौरक्षा मनोज शर्मा, जिला मार्गदर्शक विनीत तिवारी, प्रांत मंत्री सुमित विरथरे, प्रखण्ड संयोजक शिवा गौड, रवि कौरव, प्रखण्ड सह मंत्री नीरज कौरव, अभिषेक गौड, रविन्द्र समाधिया रौन, मनीष भारद्वाज रौन, पवन राठौर, मुलायम सिंह मौशिवा, प्रखण्ड सह मंत्री अभिषेक गौड, प्रखण्ड सह संयोजक आकाश शुक्ला, सत्यम दीक्षित, शैलेन्द्र नागर, अभिषेक गौतम, प्रिंस मुडौतिया, कुंजबिहारी त्रिगुनायक, बजरंग दल प्रखण्ड गौ सेवा ऋषभ गुप्ता मौजूद रहे।
विश्व हिन्दू परिषद की षष्टी पूर्ति वर्ष कार्यक्रम के सफलता के लिए श्रीश्री 1008 वैष्णदास महाराज, श्रीश्री 1008 पुरुषोत्तम दास महाराज महंत मिहोनी, पं. सुरेश शास्त्री, धर्मप्रकाश गौड तथा सभी सम्मानित जनसमुदाय, कार्यकर्ताओं, भवन मालिक, पत्रकार साथियों का प्रखण्ड सह संयोजक सुमित गुप्ता ने आभार व्यक्त किया।