रोजगार मेले में 199 आवेदकों का हुआ चयन

भिण्ड, 27 अगस्त। जिला रोजगार अधिकारी भिण्ड ने बताया कि मंगलवार को किला परिसर भिण्ड में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें 211 आवेदकों द्वारा अपना पंजीयन कराया गया था। जिसमें से विभिन्न कंपनियों द्वारा 199 आवेदकों का प्राथमिक चयन किया है। रोजगार मेले में पुखराज हैल्थ केयर ग्वालियर ने 54, शिवशक्ति बायोटेक गुजरात ने 38, एक्सिस बैंक गुडगांव ने 17, नौकरी फाई डॉट कॉम भिण्ड ने 15, ईगल सिक्यूरिटी शिवपुरी ने 18 एवं एलआईसी भिण्ड ने 57 आवेदको का प्राथमिक चयन किया।