श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन नौ सितंबर से हरिद्वार में

-भिण्ड जिले के यजमान कराएंगे कथा का आयोजन

भिण्ड, 27 अगस्त। जिले के ग्राम गोअरा बरासों निवासी प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री एवं ग्वालियर जिला अध्यक्ष मोहन सिंह कुशवाह एवं उनकी धर्मपत्नी सुभद्रा देवी एवं समस्त राजावत परिवार शरवानंद घाट गंगा के तट पर श्रीनंगली वाला आश्रम ऋषिकेश रोड भूपत वाला हरिद्वार में संगीतमयी श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ करने जा रहे हैं।
कुशवाह ने जानकारी देते हुए बताया कि नौ सितंबर को सुबह नौ बजे सर्वानंद घाट से कलश यात्रा निकाली जाएगी एवं कथा स्थल पर पहुंचकर गणेश पूजन कर प्रथम दिन की कथा सुनाई जाएगी। कथा प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से शाम पांच बजे तक भक्तों को श्रवण कराई जाएगी। 16 सितंबर को कथा समापन पर हवन, पूर्ण आहुति एवं भंडारा किया जाएगा। कथा आयोजन हेतु राजावत परिवार एवं कथा परीक्षत मोहन सिंह कुशवाह एवं उनकी धर्मपत्नी सुभद्रा देवी कुशवाह ने कथा व्यास गिरजाशंकर शास्त्री को आमंत्रण पत्र एवं नारियल सौंप कर उन्हें कथा के लिए आमंत्रित किया। इस अवसर पर सुरेन्द्र सिंह कुशवाह, विशंभर सिंह कुशवाह, वीरेन्द्र सिंह, रणवीर सिंह, बुद्धसिंह कुशवाह, जुगराज सिंह, शिवराज सिंह, लखन सिंह, सुरेश सिंह तोमर, गंगासिंह भदौरिया, रूपसिंह भदौरिया, धीरसिंह कुशवाह, फेरन सिंह, डॉ. रविन्द्र सिंह कुशवाह, अच्छेद्र सिंह कुशवाह, जितेन्द्र सिंह कुशवाह आदि ने शास्त्री का स्वागत कर उन्हें कथा वाचन के लिए आमंत्रित किया।