पेड पौधे हमारे लिए जीवनदाता हैं : रामदास महाराज

-दंदरौआधाम में हेलीपैड के पास महंत रामदास ने रोपे पौधे

भिण्ड, 17 जुलाई। दंदरौआ धाम में ग्वालियर की संस्था फूड फॉर नीडी द्वारा एक हजार पौधे लगाने के अभियान के तहत 111 पौधे बुधवार को डॉक्टर हनुमान जी के धाम परिसर में लगाए गए।
इस अवसर पर दंदरौआ धाम परिसर में पौधारोपण करते हुए धाम के महंत श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर रामदास महाराज ने कहा कि पेड पौधे हमारे लिए जीवन दाता है। इसके पीछे हमारे पूर्वजों और ऋषियों की सोच रही कि ऑक्सीजन के भण्डार के रूप में हमारे जीवन के लिए आवश्यक होने के कारण इनकी सुरक्षा हमारा धर्म है। मनुष्य और पर्यावरण दोनों परस्पर एक-दूसरे से इतने संबंधित हैं कि उन्हें अलग करना कठिन है। एक प्रकार से मनुष्य प्राकृतिक पर्यावरण का महत्वपूर्ण घटक है।
उन्होंने कहा कि पौधे लगाने मात्र से पर्यावरण संरक्षण नहीं हो सकता। जब तक पौधे को पेड बनाने तक की जिम्मेदारी नहीं ली जाए और उसके देखभाल करने की जिम्मेदारी नहीं ली जाए। जरूरी है कि भारत सरकार के द्वारा एक पेड मां के नामअभियान पर्यावरण संरक्षण की दिशा मे मां की स्मृति में पौधारोपण अभियान चलाएं और एक संगठन के रूप में पौधे की देखभाल की जिम्मेदारी आपस में बांटे। तभी वास्तविक पर्यावरण रक्षा का अर्थ सफल हो सकेगा। दंदरौआधाम में महंत रामदास महाराज सहित ग्वालियर की संस्था फूड फॉर नीडी के सदस्य प्रवीण भारद्वाज, पंकज साहनी, ज्योति भारद्वाज, जय संचेती के साथ अन्य लोगों ने बड, पीपल, जामुन, अर्जुन, नीम, शीशम सहित 111 पौधे रोपे। इस अवसर पर रामबरन पुजारी, जलज त्रिपाठी, प्रमोद चौधरी, हरीओम बरुआ, नरसी दद्दा सहित अनेक श्रद्धालुगण मौजूद रहे।