भिण्ड के युवा कांवडियों ने हरिद्वार से उठाई 51 किलो की कांवड

भिण्ड, 17 जुलाई। जिले के अटेर रोड स्थित बडे हनुमानजी मन्दिर नवादा बाग के सेवकों ने हरिद्वार से भिण्ड के लिए 51 लीटर जल लेकर नौ जुलाई को उठाई कांवड जो की 22 जुलाई को नवादा बाग स्थित वर्गादेश्वर महादेव पर चढ़ाई जाएगी। भिण्ड जिले में पहली बार हरिद्वार से यह कावड लाई जा रही है, जिसमें भक्त पंकज शुक्ला, छोटू, मोहित समाधिया, संदीप सिंह, लालू, कंचन एवं आदिनाथ ग्रुप के समस्त साथियों द्वारा यह कांवड लाई जा रही है।