-निलंबन अवधि में मुख्यालय भू-अभिलेख कार्यालय भिण्ड रहेगा
भिण्ड, 17 जुलाई। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने सीमांकन हेतु निलंबित कर्मचारी को भेजने एवं गलत सीमांकन करने के कारण राजस्व निरीक्षक वृत्त ऊमरी राजवीर सिंह भदौरिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
दीया रायपुरिया पत्नी हेमन्त रायपुरिया निवासी ग्राम पेवली तहसील एवं जिला भिण्ड द्वारा मंगलवार को आवेदन पत्र प्रस्तुत कर अवगत कराया कि पटवारी हल्का नं.88 खसरा नं.106 के सीमांकन के 11 जून 2024 को राजस्व निरीक्षक राजवीर सिंह भदौरिया द्वारा निलंबित कर्मचारी रामशंकर सागर को भेजा गया, जिसने 10 हजार रुपए की रिश्वत ली और गलत सीमांकन किया है। कलेक्टर ने राजवीर सिंह भदौरिया राजस्व निरीक्षक वृत्त ऊमरी द्वारा रामशंकर सागर निलंबित कर्मचारी को सीमांकन हेतु भेजने एवं गलत सीमांकन करने के कारण राजस्व निरीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय भू-अभिलेख कार्यालय भिण्ड रहेगा।