भिण्ड, 17 जुलाई। मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद मालनपुर ने मृत गौवंश के साथ सम्मानजनक व्यवाहार नहीं करने और दिए गए निर्देशों की अव्हेलना किए जाने पर सात स्वच्छता श्रमिकों को तत्काल प्रभाव से सेवा से पृथक कर दिया है।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने नगर परिषद मालनपुर में कार्यरत दिनेश पुत्र जगदीश, भोलू पुत्र पप्पू, सुखराम पुत्र श्रीकृष्ण, सूरज पुत्र सुरेश, सोनू पुत्र जगदीश, मनीष पुत्र रामदास, सोनू पुत्र कैलाश को तत्काल प्रभाव से सेवा प्रथक किया है। उन्होंने बताया कि गत 13 जुलाई को मृत गौवंश को ट्रैक्टर-ट्रॉली से उठाकर ससम्मान दफनाए जाने हेतु आपको निर्देशित किया गया था। ट्रैक्टर ट्रॉली एवं पर्याप्त संख्या में सफाई श्रमिक होने के बावजूद आपके द्वारा गाय को सडक पर घसीटा गया, जिसके वीडियो एवं फोटो मीडिया के माध्यम से भी प्रसारित हुए हैं। सीएमओ ने कहा है कि यह कृत्य निर्देशों की अव्हेलना, लापरवाही एवं गौवंश के प्रति अनादर की भावना दर्शाता है, जो कि अत्यंत निंदनीय होकर गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है। उक्त कृत्य के लिए आपने कोई समाधान कारक स्पष्टीकरण भी प्रस्तुत नहीं किया है। अत: आपको तत्काल प्रभाव से सेवा पृथक किया जाता है।