लहार विधायक ने लोगों की समस्याओं का किया निराकरण

विधायक ने लोगों की समस्याओं का किया निराकरण
लहार 04मार्च:- विधानसभा क्षेत्र लहार के विधायक अम्बरीश शर्मा समय-समय पर जन सुनवाई कर क्षेत्रिय जनता जनार्दन की समस्याओं का निराकरण कर रहे हैं। इसी तारतम्य में लहार नगर के विश्राम ग्रह पर जनसुनवाई की गई। जिसमें सेंकड़ों लोगों ने लहार विधायक से सीधी मुलाकात कर अपनी समस्या बताई, लोगों की समस्याओं पर विधायक अम्बरीश शर्मा ने तुरंत संज्ञान लेकर संबंधित अधिकारियों को शीघ्र समस्या निराकरण के निर्देश दिए कुछ लोगों की तत्काल समस्या का समाधान भी करवाया गया, क्षेत्रिय जनता अपने विधायक की कार्यशैली से संतुष्ट नजर आ रहे हैं।