आशा शुक्ला बनी भिण्ड जिला शिक्षा अधिकारी

जिला शिक्षा अधिकारी का प्रभार सहायक संचालक  आशा शुक्ला को मिला

भिण्ड 04मार्च:- कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिला शिक्षा अधिकारी भिण्ड का प्रभार सहायक संचालक आशा शुक्ला को दिया है। बता दें जिला शिक्षा अधिकारी आरपी नागर के 29 फरवरी को सेवानिवृत्त होने के बाद विभागीय कामकाज के सुचारू रूप से संचालन के लिए जिला शिक्षा अधिकारी की जिम्मेदारी तत्काल प्रभाव से सहायक संचालक आशा शुक्ला को सौंपी गई है। इसी प्रकार जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान (डाडट) का सामान्य प्रभार कनिष्ठ व्याख्याता संदीप सिंह कुशवाह को दिया गया है। डाइट प्राचार्य की जिम्मेदारी भी जिला शिक्षा अधिकारी नागर पर थी।