ऊमरी पुलिस थाने में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित
भिण्ड 03मार्च:- प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा पुलिस विभाग की समीक्षा बैठकों में गणमान्य नागरिकों से समय-समय पर संवाद करने हेतु निर्देशित किए जाने के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव के निर्देशन और एएसपी संजीव पाठक में मार्गदर्शन में एसडीओपी हेड क्वार्टर संजय कोच्छा और थाना प्रभारी ऊमरी निरीक्षक रविन्द्र शर्मा द्वारा ऊमरी थाने में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।
बेहतर पुलिसिंग के लिए पुलिस ने सुझाव मांगे तो लोगों द्वारा बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था, पुलिस गस्त, बाजार व्यवस्था, नाईट गश्त को लेकर दिए सुझाव दिए गए। पुलिस अधिकारी ने लोगों से अपील की कि किसी भी मामले में दर्ज की जाने वाली एफआईआर में झूठे नाम न लिखाए जाए, खास कर पढऩे वाले बच्चों को इससे दूर रखा जाए। उन्होंने क्षेत्रवासियों से कहा कि कोई भी संदिग्ध परिस्थिति या अपराध घटित होते देखते हैं तो पुलिस को डायल 100 या थाने के नंबरों पर सूचित करें। वाहनों से स्टैण्ड करते हुए रील बाजी न करें, हर्ष फायर न करें, ग्राम रक्षा समिति से भी जुडऩे की पुलिस ने अपील की। इस अवसर पर क्षेत्र के शासकीय अधिकारी, कर्मचारी, सरपंच, सचिव, व्यापारी बंधु तथा पत्रकार बंधु मौजूद रहे।