ग्राम बबेडी, भुजपुरा में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर आयोजित

शिविर में हितग्राही मूलक योजनाओं की दी गई जानकारी

भिण्ड, 21 जनवरी। जिले में ग्राम पंचायत एवं वार्ड स्तर पर विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शिविर आयोजित किए जा रहे है। ग्राम पंचायत बबेडी, भुजपुरा में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ देने के लिए स्टाल लगाकर आवेदन लिए गए। केन्द्र सरकार की योजनांतर्गत पात्र हितग्राहियों को लाभ वितरण किया गया।
आयोजित शिविर में भारत सरकार एवं राज्य शासन द्वारा संचालित हितग्राहीमूलक योजनाओं में प्रदाय किए जा रहे लाभ एवं योजनाओं की विस्तृत जानकारी संबंधित विभाग द्वारा दी गई। साथ ही ग्रामीणजनों से चर्चा कर उनकी समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा में आईईसी वेन के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर प्रधानमंत्री का संदेश, संकल्प-वीडियो विकसित भारत का प्रदर्शन, फिल्म का प्रदर्शन, मेरी कहानी मेरी जुबानी लाभार्थियों की व्यक्तिगत कहानियों का उल्लेख-अनुभव साझा किया जा रहा है।