राष्ट्रीय बालिका दिवस के क्रम में कार्यक्रम का हुआ आयोजन
भिण्ड, 21 जनवरी। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के मार्गदर्शन और जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास संजय जैन के निर्देशन में राष्ट्रीय बालिका दिवस शासन के निर्देशानुसार 19 से 24 जनवरी तक मनाया जा रहा है। जिसके लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कराया जा रहा है।
जिला अंतर्गत विभिन्न सार्वजनिक जगहों पर सार्वजनिक भवनों पर सार्वजनिक वाहनों पर और बाजार में और ऐसी सभी जगह जहां पर अधिकांश था लोगों का आना-जाना रहता है, उन सभी सार्वजनिक जगह पर बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के तहत स्टीकर पेस्ट किए गए और सभी लोगों को स्टीकर पेस्ट करते हुए जागरुक किया गया कि बालिकाओं के लिए सुरक्षित और सौहार्दपूर्ण वातावरण निर्माण में सहयोग करें। बालिकाएं अपनी पूरी क्षमता के साथ विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ सकें, इसी के साथ बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के तहत राष्ट्रीय बालिका दिवस के क्रम में हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया।
जिला अंतर्गत विभिन्न परियोजना और सेक्टर में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसमें हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से विभिन्न नागरिकों शासकीय सेवकों अशासकीय संगठनों विभिन्न संगठनों से जुडे लोगों बालिकाओं और उनके अभिभावकों को इस बात की शपथ दिलाई गई कि वह अपनी बच्चियों को हर प्रकार से सुरक्षित वातावरण प्रदान करेंगे और उनके पंखों को उडाने के लिए पूरा आसमान देंगे बालिकों की जिस क्षेत्र में रुचि है उनको इस क्षेत्र में बढाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। बालिकाओं को रुचि अनुसार विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियां व्यावसायिक प्रशिक्षण और खेलकूद जिसमें उनकी रुचि है उसी के लिए उनको प्रेरित किया जाएगा।
जिला स्तर पर संपूर्ण जिला प्रशासन इस बात के लिए प्रतिबद्ध है कि बालिकाओं के साथ किसी भी प्रकार का कोई दुव्र्यवहार अथवा किसी भी प्रकार की हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके लिए प्रशासन जीरो टॉलरेंस की पॉलिसी को फॉलो कर रहा है। इस अवसर पर आगे होने वाली विभिन्न संकल्प यात्रा विकसित भारत यात्राओं में भी स्वस्थ बालिकाओं के लिए स्वस्थ वातावरण निर्मित हेतु शपथ ली गई, संकल्प लिए गए। साथ ही हस्ताक्षर अभियान पर प्रमुख जनप्रतिनिधियों, शासकीय सेवक को जनमानस द्वारा हस्ताक्षर कर अभियान को गति प्रदान की गई। सभी के द्वारा यह शपथ ली गई कि वह बालिकाओं के जन्म के समय उत्सव मनाएंगे और बालिकाओं को हर प्रकार से उनके प्रगति के लिए हर वह सुविधा उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाएगी।