श्रीराम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में चलाया जा रहा स्वच्छता अभियान

जिलेभर के मन्दिरों व उसके आस-पास की जा रही सफाई

भिण्ड, 21 जनवरी। सोमवार को अयोध्या में भगवान श्रीराम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसके पूर्व जिले में भी पूरे उत्साह से जिले के मन्दिरों एवं परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही विभिन्न धार्मिक गतिविधियां की जा रही हैं।
इसी तारतम्य में नगर पालिका परिषद लहार द्वारा भाटनताल पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। नगर पालिका परिषद लहार द्वारा स्वच्छता फ्लैग मार्च निकालकर जिले वासियों से सडकों पर कचरा नहीं फेंकने, स्वच्छता बनाए रखने और 22 जनवरी को अपने घरों में दीप प्रज्वलन करने की अपील की गई।