भिण्ड, 20 सितम्बर। कांग्रेस की जनआक्रोश यात्रा भिण्ड जिले की सीमा मालनपुर में 22 सितंबर को सुबह 10 बजे आने पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव राघवेन्द्र शर्मा एवं मालनपुर ब्लॉक अध्यक्ष संग्राम सिंह तोमर बैठक आयोजित की।
प्रदेश कांग्रेस सचिव राघवेन्द्र शर्मा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मप्र में भारतीय जनता पार्टी की 20 साल के लगभग पूरे होने वाले हैं, जिसने हर आम जनता की हर खुशियां छीन ली, चाहे युवा रोजगार की समस्या हो, चाहे महंगाई, पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस आदि पर इतना टैक्स लगा है कि समूचे भारत में किसी प्रदेश में नहीं, आज हमें सब को मिलकर जनविरोधी नीतियों के खिलाफ भाजपा की सरकार को उखाड फेंकना हैं और 22 सितंबर को जनआक्रोश रैली यात्रा में बढ-चढकर भाग लेकर चंबल संभाग के प्रभारी डॉ. गोविन्द सिंह प्रतिपक्ष नेता मप्र व शिवकुमार भाटिया, जिला कांग्रेस अध्यक्ष मानसिंह कुशवाहा, डॉ. राधेश्याम शर्मा आदि का स्वागत कर उनको ताकत देना है। ज्ञात रहे जनआक्रोश यात्रा भिण्ड सीमा पर आने पर गर्म जोशी से स्वागत किया जाएगा, हनुमान चौराहे मालनपुर में एक सभा का आयोजन किया जाएगा। इस रैली यात्रा में चलने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं को स्वल्पाहार की व्यवस्था मंगल गार्डन में राघवेन्द्र शर्मा द्वारा की जा रही है।
बैठक में कांग्रेस नेता क्षेत्रीय विधायक मेवाराम जाटव, केशव देसाई, रेखा बसेडिया, रामनारायण हिण्डोलिया, केदार कौशल, संग्राम सिंह तोमर, राघवेन्द्र सिंह तोमर एडवोकेट, देवीसिंह तोमर, कुंदन सिंह तोमर, मालनपुर ब्लॉक पिछडा वर्ग अध्यक्ष रामनरेश सिंह गुर्जर उर्फ पप्पू, एमएल माहौर, डॉ. धर्मवीर दिनकर, तिलक सिंह राजौरिया आदि कांग्रेस नेताओं ने बढ-चढकर हिस्सा लिया।