एक बृक्ष सौ पुत्रों के समान होता है, हमें बृक्ष की सेवा पुत्र के समान होनी चाहिए: डिप्टी कलेक्टर फुलपगारे

प्रधानमंत्री के जन्मोत्सव पर मिहोना नगर परिषद में पौधारोपण संपन्न

मिहोना, 17 सितम्बर। नगर परिषद मिहोना के तत्वावधान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 71वें जन्मदिन पर नगर परिषद के पास स्थित पार्क में 71 पौधे लगाए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अपर कलेक्टर भिण्ड प्रवीण फुलपगारे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में तहसीलदार राजेन्द्र प्रशाद मौर्य, मुख्य नगर परिषद अधिकारी द्वारिका प्रसाद शर्मा, अखिल भारतीय साहित्य परिषद के जिला संयोजक हरीबाबू निराला, भाजपा मंडल अध्यक्ष विकास बौहरे उपस्थित रहे।
इस अवसर पर जिला अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे ने कहा कि एक बृक्ष सौ पुत्रों के समान होता है, हमें बृक्षों की सेवा पुत्रों की भांति करना चाहिए। बरिष्ठ साहित्यकार हरीबाबू निराला ने कहा कि बृक्षों से हवा, हवा से बादल, बादल से फल और फल ही जीवन है। कार्यक्रम में अनिल बौहरे, इन्द्रसेन सोनी, डॉ. अमित उटगेरकर, कपिल शर्मा, रवि भारद्वाज, योगेन्द्र भारती, सुशील सिरोठिया, रोहित श्रीवास्तव, वासुदेव बघेल आदि मौजूद रहे। अंत में मुख्य नपा अधिकारी द्वारका प्रसाद शर्मा ने सभी का आभार प्रदर्शन किया।