भिण्ड, 29 मई। जिले के शहर कोतवाली, देहात एवं रौन थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों से तीन किशोरों के अगवा होने के मामले सामने आए हैं। पुलिस ने फरियादिया की रिपोर्ट पर धारा 363 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज किशोरों की तिलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली पुलिस को फरियादी सोनू पुत्र रामधुन कुशवाह उम्र 40 साल निवासी भीम नगर भिण्ड ने बताया कि गत शनिवार की सुबह उसका पुत्र सुमित उम्र 16 साल घर से बिना बताए कहीं चला गया, जो अभी तक बापिस नहीं लौटा है। वहीं देहात थाना पुलिस को फरियादी रविकांत पुत्र कैलाश नारायण शर्मा उम्र 42 साल निवासी ग्राम जामना भिण्ड ने बताया कि रविवार की दोपहर में उसका पुत्र सुमित शर्मा उम्र साढ़े 14 साल बिना बताए घर से कहीं चला गया, जो बापिस नहीं लौटा। उधर रौन थाना पुलिस को फरियादी अनुज सिंह पुत्र जगसिंह राजावत उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम थनुपुरा ने बताया कि गत शुक्रवार को उसका छोटा भाई कपिल राजावत उम्र लगभग 17 साल बिना बताए उसकी ऊचा माधोगढ रोड स्थित दुकान से कहीं चला गया, जो अभी तक बापिस नहीं लौटा। फरियादियों ने गुमशुदा किशोरों की आस-पास रिश्तेदारी में तलाश की, किंतु उनका कोई सुराग नहीं लगा है। फरियादियों ने शंका जाहिर की गई कि उनके पुत्र व भाई को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुुसलाकर अपने साथ अवगा करके ले गया होगा।