– जनशिक्षण संस्थान भिण्ड में हुआ श्रमदान कार्यक्रम
भिण्ड, 18 जुलाई। कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित जन शिक्षण संस्थान भिण्ड द्वारा 31 जुलाई तक विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से स्वच्छता पखवाडे का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को संस्थान के कर्मचारियों एवं प्रशिक्षिकाओं के साथ कार्यालय परिसर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिए श्रमदान किया गया।
इस अवसर पर प्रभारी निदेशक जितेन्द्र कुमार शर्मा ने उपस्थित छात्राओं को बताया कि स्वच्छ भारत के संकल्प को लेकर हम अपने आस-पास के लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक करें स्वच्छ भारत अभियान एक राष्ट्रीय आंदोलन है, जिसका उद्देश्य देश को स्वच्छ और स्वस्थ बनाना है। इस अभियान में सरकार के साथ-साथ आम जनता की भागीदारी भी अत्यंत आवश्यक है, इसी कडी में श्रमदान का विशेष महत्व है, जो नि:स्वार्थ सेवा और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है, श्रमदान के अंतर्गत लोग अपने समय और श्रम का योगदान देकर सार्वजनिक स्थानों की सफाई करते हैं, जैसे कि सडक, पार्क, स्कूल परिसर, या मन्दिर प्रांगण। यह कार्य बिना किसी पारिश्रमिक के किया जाता है, केवल समाज हित में। ऐसे श्रमदान से न केवल स्थान स्वच्छ होते हैं, बल्कि लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता भी बढती है।
श्रमदान के पश्चात प्रभारी निदेशक जितेन्द्र कुमर शर्मा के साथ सभी ने मिलकर झाडू लगाई, कचरा उठाया और प्लास्टिक मुक्त क्षेत्र बनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी संतोष कुमार दुबे, योगेन्द्र सिहं तोमर, सहायक कार्यक्रम अधिकारी दिनेश शर्मा, संतोष गुर्जर, लिपिक अजय सिंह कुशवाह, लेखपाल हेमंत शर्मा, जयप्रकाश, प्रशिक्षिका मिथलेश सोनी, अनीता श्रीवास्तव, अख्तरी बेगम, अदिति पोरवाल व 60 छात्राएं उपस्थित रहीं।