गौरी सरोवर के विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोडेंगे : नरेन्द्र सिंह

– विधायक कुशवाह ने स्वयं खडे होकर सफाई कर्मचारियों से निकलवाई जलकुंभी, सफाई करवाई

भिण्ड, 18 जुलाई। भिण्ड विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने शुक्रवार को गौरी सरोवर पर पहुंचकर नगर पालिका के सफाई कर्मचारी एवं स्वास्थ्य अधिकारी राजीव जैन, सफाई दरोगा को बुलाकर कहा कि गौरी सरोवर के पानी में जलकुंभी नहीं होना चाहिए जो सरोवर के जल को गंदा करती है।
विधायक ने कहा कि श्रावण मास सावन का महीना प्रारंभ हो चुका है, रक्षाबंधन आने वाला है, भगवान शंकर के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड होती है, इसलिए गौरी सरोवर की सफाई होना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि गौरी सरोवर हमारे भिण्ड की महत्वपूर्ण धरोहर ह,ै इसे साफ सुधरा और स्वच्छता रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। जलकुंभी से गौरी सरोवर का जल गंदा होता है इसीलिए एक भी पौधा सरोवर के अंदर नहीं रहना चाहिए।
विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने कहा कि सावन के महीने में भुजरिया का मेला भी गौरी सरोवर पर आयोजित किया जाता है, सभी माता बहनें भुजरिया गौरी सरोबर में विसर्जित करती हैं, इससे पहले सडक के किनारे गंदगी का ढेर नहीं होना चाहिए। साफ सफाई और स्वच्छता रहे, इसके लिए शहरवासी एवं नगर पालिका के समस्त अधिकारी विशेष रूप से चिंता करते हुए सफाई अभियान में अपनी रूचि दिखाएं। उन्होंने कहा कि गौरी सरोवर के किनारे भगवान शंकर के प्रमुख शिव मन्दिर महादेव वनखण्डेश्वर, अर्धनारीश्वर, महाकालेश्वर हैं, जहां सावन के महीने में हजारों श्रद्धालु आते हैं, इससे पहले हमें गौरी सरोवर की सफाई होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं स्वयं प्रतिदिन सुबह और शाम निगरानी करूंगा। सडक के किनारे जलकुभी का पेड देखना नहीं चाहिए, सरोवर की निकलने वाली जलकुंभी को नगर पालिका परिषद तत्काल वहां से हटाए।