– क्वारी नदी एक बार फिर खतरे के निशान के ऊपर
भिण्ड, 18 जुलाई। जिले में बारिश का दौर जारी है। गुरुवार से रुक-रुक कर हो रही बारिश और चल रही तेज हवाओं ने जिले का मौसम खुशनुमा बना दिया है। लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली है, वहीं खेतों में हरियाली की उम्मीदें भी बढ गई हैं।
गुरुवार दोपहर से मौसम बदला और शाम होते-होते आसमान में घने बादल छा गए और रात 10 बजे के बाद तेज हवाओं के साथ रिमझिम बारिश होती रही। हवाओं की रफ्तार 10 से 15 किमी प्रति घण्टे रही। मौसम विभाग के अनुसार, जिले में बीते 24 घण्टे में औसतन 37.02 मिमी (1.45 इंच) वर्षा रिकार्ड की गई है। बारिश का असर नदियों पर भी साफ दिख रहा है। क्वारी नदी 127 मीटर पर बह रही है, जो खतरे के निशान से करीब 2 मीटर ऊपर है। सिंध नदी 115 मीटर पर है, जबकि चंबल का जलस्तर 114 मीटर रिकार्ड किया गया, जो खतरे के निशान से 6 मीटर नीचे है। सबसे ज्यादा बारिश मौ क्षेत्र में दर्ज हुई, जहां 82 मिमी (3.22 इंच) पानी बरसा। इसके बाद लहार में 52 मिमी (2.04 इंच), मिहोना में 51 मिमी (2 इंच), जबकि भिण्ड और गोरमी में 20-20 मिमी (0.78 इंच) बारिश हुई। लगातार बारिश के चलते कुछ निचले इलाकों में जलभराव हुआ, हालांकि पानी की निकासी जारी है। बारिश से कई ग्रामीण मार्गों की हालत भी बिगड गई है।