बीस घण्टे की बारिश से जलमग्न हुआ आलमपुर उफान पर आई नदी

– आधा दर्जन बिजली के खम्बे टूटे विद्युत आपूर्ति ठप

भिण्ड, 18 जुलाई। आलमपुर सहित ग्रामीण क्षेत्र में गुरुवार दोपहर से रुक-रुक कर लगातार बारिश हो रही है। करीब 20 घण्टे की बारिश के कारण समूचा आलमपुर क्षेत्र जलमग्न हो गया है। आलमपुर में सोनभद्रिका नदी उफान पर आ गई है। छत्रीबाग पर सुलभ कॉम्प्लेक्स के पास बने घरों तक नदी का पानी पहुंच चुका है। यदि शुक्रवार की रात में तेज बारिश होती है और नदी का जलस्तर और अधिक बढता है तो नदी के आस-पास के कई घर नदी के पानी की चपेट में आ सकते हैं। नदी के आसपास रहने वाले अधिकांश लोग चिंतित हैं और नदी के जलस्तर पर नजर रखे हुए हैं। करीब बीस घण्टे की बारिश के पश्चात आलमपुर में चारों ओर पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में भी खेत लबालब हो गए हैं। अत्याधिक बारिश के कारण आलमपुर में कुछ लोगों के कच्चे मकान गिर गए है।

आलमपुर सहित ग्रामीण क्षेत्र में रुक-रुक कर करीब 20 घण्टे हुई बारिश के कारण सेवढा से आलमपुर आई 33 केव्ही विद्युत लाइन के आधा दर्जन बिजली के खम्बे गुरुवार की रात में टूट गए हैं। जिससे आलमपुर सहित समूचे ग्रामीण क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है। जिस वजह से शुक्रवार को आलमपुर के कई वार्डों में पेयजल आपूर्ति नहीं हो पाई है। बारिश के बीच लोगों को हैण्डपंप से पीने के लिए पानी भरना पडा है। विद्युत आपूर्ति ठप होने से बिजली से चलने वाले सभी काम धंधे ठप हो गए हैं। विद्युत कर्मचारी बिजली के खम्बे लगाने एवं विद्युत लाइनें दुरुस्त करने में जुट गए हैं।
पुल डूबने से गांव में कैद होकर रह गए लोग
अत्याधिक बारिश के कारण सोनभद्रिका नदी का जलस्तर लगातार बढता जा रहा है। आलमपुर के समीप भाण्डेर तहसील के ग्राम जौरी में सोनभद्रिका नदी पर बना पुल डूबा गया है। पुल पर करीब पांच फीट पानी चल रहा है। पुल डूबने के कारण ग्राम जौरी के लोगों का मुख्य मार्ग से संपर्क कट गया है। जिसकी बजह से ग्राम जौरी के लोग अपने ही गांव में कैद होकर रह गए है। यदि गांव के किसी कोई व्यक्ति को किसी कारण वश गांव से बाहर जाना है। उसका निकलना मुश्किल है। जौरी गांव के कुछ युवक अपनी जान जोखिम में डालकर सोनभद्रिका नदी के डूबे हुए पुल से निकल रहे हैं।